टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार जीत रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. साथ ही भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. अब तक भारत ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया है.
इस तरह भारत के 3 मैचों के बाद 6 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन इन जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि इससे भारतीय टीम को अभी भले ही फर्क ना पड़े, लेकिन सुपर-8 राउंड में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने किया है निराश…
टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर आउट हुए.
अमेरिका के खिलाफ भारतीय फैंस को विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन पूर्व कप्तान ने निराश किया. अमेरिका के खिलाफ विराट कोहली पहली ही गेंद पर पवैलियन का रूख कर गए. इस तरह अब तक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के 3 मैचों में महज 5 रन बना सके हैं. लिहाजा, भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है.
अब इन टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत…
टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी. भारत और कनाडा की टीमें 15 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को सेंट लूसिया में खेलेगी. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 राउंड मैच से पहले कनाडा के खिलाफ विराट कोहली फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं… अगर विराट कोहली कनाडा के खिलाफ रन बनाते हैं तो भारतीय फैंस के लिए सुपर-8 राउंड से पहले राहतभरी खबर होगी.